Home चंदौली सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सकलडीहा इंटर...

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सकलडीहा इंटर कॉलेज से निकाला गया एकता पद यात्रा

प्रभारी मंत्री संजीव गोंड हुए शामिल, कस्बेभर में हुआ स्वागत


Chandauli News: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर सकलडीहा में निकाली गई एकता पदयात्रासरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को सकलडीहा इंटर कॉलेज से भव्य एकता पदयात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज परिसर में सरदार पटेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री श्री संजीव गोंड ने जनसमूह के साथ पैदल यात्रा में भाग लिया। यह यात्रा चतुर्भुजपुर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति स्थल तक निकाली गई, जहाँ स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारक पर माल्यार्पण कर पदयात्रा का समापन हुआ।

करीब पांच किलोमीटर लंबी यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। कस्बे के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया और पुष्पवर्षा की। तिरंगे हाथों में लिए स्कूली छात्र-छात्राएं “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “सरदार पटेल अमर रहें” के नारों से गूंज उठे।

इस अवसर पर मंत्री संजीव गोंड ने कहा कि “सरदार पटेल एक सामान्य किसान परिवार से थे, लेकिन उनके दृढ़ निश्चय, निडरता और अदम्य साहस ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया। आजादी के बाद जब अंग्रेज भारत को विभाजित करना चाहते थे, तब पटेल जी के कठोर नेतृत्व ने उनके मंसूबे नाकाम कर दिए।”

पदयात्रा से पूर्व प्रभारी मंत्री ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता कर बताया कि सरकार सरदार पटेल जयंती को एकता पखवाड़े के रूप में मना रही है। साथ ही आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती भी है, जिसे प्रदेशभर में शौर्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, चकिया विधायक कैलाश आचार्य, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here