Home चंदौली राजनैतिक दल जल्द करें बीएलए की नियुक्ति — जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग

राजनैतिक दल जल्द करें बीएलए की नियुक्ति — जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग


Chandauli News:जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक पोलिंग बूथ पर बूथ लेवल एजेंट (BLA) की शीघ्र नियुक्ति सुनिश्चित करना था।

जिलाधिकारी गर्ग ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रत्येक पोलिंग बूथ पर बीएलए की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है। बीएलए की मौजूदगी से न केवल मतदाताओं को सही जानकारी और मार्गदर्शन मिलेगा, बल्कि मतदाता सूची में सुधार व अद्यतन कार्य में भी सहयोग मिलेगा।

उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे निर्धारित फॉर्मेट पर बीएलए की फोटो सहित जानकारी जल्द से जल्द निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराएं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी भी विस्तृत रूप से दी और राजनीतिक दलों से इसके अनुपालन में सक्रिय सहयोग का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़ी किसी भी जिज्ञासा या समस्या के समाधान के लिए प्रशासन तत्पर रहेगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सहित जनपद के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here