Home चकिया चकिया के डूही प्राथमिक विद्यालय में चंद्रप्रभा सेवा संस्था ने बांटी शिक्षण...

चकिया के डूही प्राथमिक विद्यालय में चंद्रप्रभा सेवा संस्था ने बांटी शिक्षण सामग्री

बच्चों ने कविता, गीत और प्रस्तुति से मोह लिया सबका मन

Chandauli News: चंद्रप्रभा सेवा संस्था द्वारा बुधवार, 26 नवंबर 2025 को चकिया विकासखंड के डूही प्राथमिक विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। संस्था की ओर से नोटबुक, पेंसिल बॉक्स, स्लेट, टिफिन सहित अन्य आवश्यक सामग्री दी गई। कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों ने बच्चों और शिक्षकों को सम्मानपूर्वक संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविता और अपनी नटखटी अदाओं से सभी का मन मोह लिया। संस्था के सदस्य अभिषेक कुमार ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन मिलने पर बच्चे समाज और राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने समाज के संपन्न लोगों से भी अपील की कि जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में सहयोग करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा समाजसेवी सारांश केसरी ने कहा कि आधारभूत सुविधाओं की कमी के कारण कई बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा सुविधा के अभाव में अपनी पढ़ाई न छोड़ दे। उन्होंने आश्वस्त किया कि संस्था आगे भी बच्चों की शिक्षा के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद चौहान ने संस्था के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों को प्रोत्साहित करते हैं तथा वे भविष्य में समाज और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे।

इस अवसर पर संस्था के सदस्य अभिषेक कुमार, सारांश केसरी, अजय जायसवाल, अवनीश श्रीवास्तव, सुजीत वर्मा, शशिकांत प्रजापति, तुषार मौर्य, सौरभ चंद्र, योगेश कुमार, सुरेश जायसवाल, कुंदन वर्मा, धीरेंद्र चौहान, अभिषेक गुप्ता व किशन कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here