चहनियां । बलुआ थाना के गैंगेस्टर एक्ट में वांछित गाज़ीपुर जनपद के जंगीपुर थाना क्षेत्र के निहाल गंज के निवासी पंकज कुमार को उसके घर से प्रभारी निरीक्षक बलुआ विनोद मिश्र व उपनिरीक्षक विनोद सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। उक्त आरोपी पर पूर्व में भी बलुआ थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत था।