चहनिया। क्षेत्र के बलुआ सराय गांव में लगभग 500वर्ष पुराना विशालकाय पकड़ी का पेड़ वगैर किसी हवा व पानी के शुक्रवार की प्रभात बेला में धीरे-धीरे जमीदोज हो गया जो लोगो में चर्चा का विषय बन गया। वही गांव के शिव प्रकाश उर्फ कल्लू गुप्ता ने बताया कि लगभग 500 वर्ष विशालकाय पकड़ी का पेड़ हनुमान जी के मन्दिर के पास उगा हुआ था। लेकिन हैरत की बात तब हुआ जब बिना आधी पानी तुफान व वर्षा के पेड़ घीरे-घीरे जमीन पर लेट गया और मन्दिर परिसर का एक भी ईट डगमग नही हुआ। जबकि सबसे मजे की बात तो यह है कि पेड़ के नीचे पालतू पशु को भी पशुपालक बाधे हुए थे लेकिन पेड़ ऐसा गिरा कि लगता है वह सबको बचाते हुुए आराम करने जा रहा है। एक भी पशुओं को किसी प्रकार की क्षति नही हुई। जिसे देख लोग अचंम्भित हो गये जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।






