Home चंदौली आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विद्यालय से निकली तिरंगा रैली

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विद्यालय से निकली तिरंगा रैली

चंदौली। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत रविवार 13 अगस्त को जिले के सकलडीहा विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सदलपुरा के छात्र छात्राओं ने तिरंगा रैली निकाली। उत्सुक ग्रामीणों ने साथ ही बाइक रैली भी निकाली। इस दौरान राष्ट्रभक्ति के तराने से माहौल गूंज उठा। प्राथमिक विद्यालय सदलपुर में प्रभात-फेरी निकालकर लोगों को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में बताकर राष्ट्रप्रेम की भावना से प्रेरित किया। प्रभातफेरी और तिरंगा यात्रा निकाली गयी। जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे, सहायक विकास अधिकारी बजरंगी पांडेय, अरविंद कुमार गौतम, संजीव सिंह अन्य शिक्षक गण एवं शिक्षक इतर कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here