चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के चहनिया कस्बा में यूनियन बैक परिसर से कुछ दूरी पर उचक्के ने शिववचन यादव के जेब से 6 हजार रूपये निकाल कर फरार हो गया । यह देख बृद्ध चिल्लाने लगा। हृदयपुर निवासी शिववचन यादव यूनियन बैक की शाखा से 6 हजार रूपये निकालकर बैंक से कुछ दूरी पर हिगुरगढ़ मार्ग पर धूप से बचने हेतु एक पेड़ के नीचे खड़ा होकर सुर्ती बनाने लगे कि इतने में हाथ फंसा देख उच्चका जेब से पासबुक व पैसा लेकर फरार हो गया।