चंदौली मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कटारिया गांव के समीप सोमवार को हुए हाईटेंशन तार व भीषण आग में दो मासूम की दर्दनाक मौत हो गई । मौके पर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने दर्दनाक हादसा को देखकर उनके आंख में आंसू आ गया। वही दोनों परिवार वालों को सांत्वना दी। पिता का कंपकंपाते हाथ और माता के आंख में आंसू देखकर पुलिस सीओ अनिरुद्ध सिंह भी दुखी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कटारिया गांव निवासी सुनील यादव पुत्र पप्पू यादव ( 22 वर्ष) व सांतनु पुत्र बृजेश (17 वर्ष) घर के किसी काम के लिए बाइक से मार्केट में गए थे। जैसे ही मार्केट से बाइक पर एलमुनियम का दरवाजा लेकर घर आने लगे। वही रास्ते में एक ट्रक के ऊपर हाईटेंशन तार से टकरा गई। जिसमें बाइक चालक का अलमुनियम का दरवाजा ट्रक से टकरा गया। एलमुनियम का दरवाजा ट्रक से सट जाने के कारण ट्रक में भीषण आग लग गई। वही मोटरसाइकिल सवार सुनील व संतानु की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि सुनील यादव की शादी इसी 18 मई को होने वाली थी। और सुनील यादव व शांतनु मित्र हैं।जिन बच्चों को खरोंच लगने पर ही परिजन सहम जाते थे, उनके सामने कुछ दुरी पर उनके बच्चे हाईटेंशन तार व आग में जल गए। हालात इतने भयावह थे कि करंट व आग की लपटों ने घिरे अपने जिगर के टुकड़ों को खो दिये। वही कटरिया गांव की खबर जैसे ही क्षेत्र के लोगों को पता लगी तो हजारों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही राजनीतिक लोग भी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे सीओ अनिरुद्ध सिंह ने हाईटेंशन तार से हुए हादसे के बाद का मंजर और परिजनों के हालात को देखकर उनकी आंख से आंसू निकल गए। वहीं दोनों परिवार लोगों को सीओ अनिरुद्ध सिंह ने सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।