चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां चौराहे पर बुधवार की सुबह हो हल्ला मचा कि मध्य प्रदेश से कमा कर अपने घर लौट रहे 50 वर्षीय नीबूल यादव का बैग चहनियां बाजार से धानापुर के लिए साधन पकड़ने के दौरान उचक्के बदलकर लेकर फरार हो गए। बैग में 35 हजार रुपये सहित अन्य कई सामान थे । परिजन थाने पहुंचकर घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दिया और पुलिस छानबीन में जुट गई। लेकिन दिन चढने के दौरान ही घटना ने मोड़ ले लिया और एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पीड़ित व्यक्ति बैग गायब होने का निश्चित स्थान नही बता पा रहा है और पुलिस को गलत जानकारी देने की बात कह रहा है।
सकलडीहा थाना क्षेत्र के देवरापुर के निवासी वाले नीबूल यादव मध्य प्रदेश में एक राइस मिल में काम करते है । बुधवार को ट्रेन से वाराणसी उतरकर बलुआ से ऑटो से चहनियां पहुंचकर चौराहे पर अपने पुत्र को फोन कर साथ घर जाने के लिए जानकारी दी । उनका पुत्र चहनियां चौराहे पर पहुंचकर अपने पिता को साथ लेने के लिए पहुंचा पिता पुत्र बात कर रहे थे । इसी बीच कुछ खरीदने के लिए पैसा निकालने के लिए जब पीड़ित ने बैग खोला तो बैग दूसरा निकला । पिड़ित ने बताया कि बैग में 35 हजार रुपये नगदी व कपड़े कम्बल आदि सामान थे जो गायब थे। जिसपर चहनियां बाजार में काफी हो हल्ला मचा। लोग जुटे और कोई इसे उचक्का गिरी तो कोई छिनैती करार देने लगा। क्योंकि बीते पन्द्रह दिनों के अन्दर यह तीसरी घटना हो गई थी। महुआरी खास गांव के पास से फील्ड आफिसर से छिनैती तो चहनियां के बलुआ रोड स्थित एक ब्यूटी पार्लर की दुकान से लाखों रुपए के आभूषण व नकदी गायब हो गए थे। वहीं पिड़ित बलुआ थाने में पहुंचकर इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह को बैग गायब होने की जानकारी दिया । इस संदर्भ में इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि इनका बैग कही बदल गया है । जिसके बारे मे पता किया जा रहा है ।






