Home चंदौली समाज को एक सूत्र में पिरोना ही उद्देश्य- अनिल

समाज को एक सूत्र में पिरोना ही उद्देश्य- अनिल

हर सर हर घर भगवा का कैबिनेट मंत्री ने दिया नारा

चहनियां। चहनियां स्थित मां खण्डवारी पीजी कालेज में महाराजा सुहेलदेव प्रतिनिधि बैठक व गोष्ठी का गुरुवार को आयोजन हुआ । मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सुहेलदेव राजभर व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया । गायक कलाकारों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत हुआ । कार्यक्रम में आये लोगो ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया । मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया । राजभर समाज के कई लोगो ने सदस्यता ली । वही लक्षनपुर की समस्या को अवगत कराया । इस दौरान मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि चुनाव नजदीक है। हमे राजनैतिक गतिविधियों को समझना है । इसके लिए हमलोग विधान सभा वार बैठक कर चुनाव में हम अपने समाज की ताकत दिखायेंगे । यहां समाज व पार्टी के लोग बैठे है । इस बैठक में आप और हम “हर सर भगवा हर घर भगवा” का अभियान लेकर आगे बढ़ेंगे। राजभर समाज की पहचान दूसरे तरीके से बनाई जा रही है । उससे हमे सतर्क रहना चाहिए । जिन संकल्पों के साथ आप ने त्याग देकर पार्टी को आगे बढ़ाया है यह आपके बलिदान, साहस, मेहनत की देन है । जैसे हर महापुरुषों का सम्मान करता है वैसे ही हमारे राजा सुहेलदेव का सम्मान होना चाहिए । चितौड़ा के मैदान पर जहां महाराज सुहेलदेव ने लड़ाई लड़ी वहां जमीन देखी जा रही है।उनके याद में बड़ा कार्य होगा । जहां जहां सुहेलदेव की याद जुड़ी है सरकार कुछ न कुछ करने जा रही है । जो आत्मनिर्भर व सम्मान पाने की लड़ाई है अभी हम आधे रास्ते पर पहुँचे है । और ये सम्मान हर सर भगवा ,हर घर भगवा से मिलेगा । किसी दलाल के माध्यम से नही होना चाहिए । जब चुनाव आता है तो लोग हमारे समाज का दुरुपयोग करते है किन्तु ऐसा होने से हमे बचना होगा । पूरे मण्डल में हमारे संगठन की सक्रियता से हमारे समाज का डंका बज गया है । हमारे समाज के साथ हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास हो रहा है । मोदी सरकार में सबका विकास हुआ है । इस संगठन का उद्देध्य है कि हमारे समाज को अधिकार् मिले । हमारा समाज मोदी जी खुद जुड़े है न की किसी दलाल के माध्यम से । पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसको हम समाज के लोग दिखा दे । हमारे समाज के नौजवान आगे बढ़कर सक्रियता दिखाये । इस दौरान विशिष्ठ अतिथि शिवमंगल वियार, डा0 अरबिन्द पाण्डेय, योगेंद्र मिश्रा, अमृत चौरसिया, दीपक जायसवाल, सतीश गुप्ता, संकठा राजभर, गोपाल राजभर, बनवारी पाण्डेय, सन्तोष विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे । अध्यक्षता अदालती  राजभर, संचालन अमरजीत राजभर व आभार ब्यक्त गोपाल राजभर ने किया ।

इनसेट
गोष्ठी में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बुधवार को मोहरगंज में बीरेन्द्र राजभर की करेंट से हुई मौत का दुख ब्यक्त किया । कहा कि करेंट से मरने वाले बीरेन्द्र निहायत गरीब है । उसके इस दुख की घड़ी में मैं और समाज के लोग साथ है । जो भी सहायता है उसको पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here