Home चंदौली बल्लभ भाई पटेल के जयंती के उपलक्ष्य में हुआ में 16वाँ बालीबाल...

बल्लभ भाई पटेल के जयंती के उपलक्ष्य में हुआ में 16वाँ बालीबाल प्रतियोगिता

सरदार बल्लभ भाई पटेल एक मजबूत, अडिग और दृढ़ संकल्पित व्यक्तित्व के धनी थे–डा के एन पांडेय

चंदौली।सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती के उपलक्ष्य में पटेल सपोर्टिंग क्लब शेखरपुर (सुरौली ) में 16वाँ बलिबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे युवाओं ने बढ़ चल कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक का पटेल स्पोर्टिंग क्लब के आयोजनों ने माला पहना कर स्वागत किया।मुख्य अतिथि डा के एन पांडेय ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए कहे कि सरदार बल्लभ भाई पटेल एक मजबूत, अडिग और दृढ़ संकल्पित व्यक्तित्व के धनी थे।उन्होंने सर्व समाज को साथ जोड़ कर चलने का काम किया और पूरा भारत वर्ष उनके जयंती को एकता और अखंडता के रूप में मनाता है।सरदार पटेल की महानतम देन थी 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में मिला करके भारतीय एकता का निर्माण करना। विश्व के इतिहास में एक भी व्यक्ति ऐसा न हुआ जिसने इतनी बड़ी संख्या में राज्यों का एकीकरण करने का साहस किया हो सरदार पटेल भारत वर्ष में एक मिशाल है।जिनकी ख्याति विदेशों तक फैली थी।इस अवसर पर पटेल स्पोर्टिग क्लब के सदस्यों के साथ छेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here