फोटो-चकिया रेंज कार्यालय से सटे चकिया जंगल के पेड़ की
चकिया।प्रदेश सरकार के द्वारा वृक्षारोपण महा अभियान के तहत अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराया जा रहा है । जिसमें सभी विभाग के अधिकारी इस अभियान को तेजी से आगे बढ़ाते हुए वृक्षारोपण करा रहे हैं । सरकार के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं । वहीं दूसरी तरफ कुंभकर्णी निद्रा में सो रही वन विभाग की टीम जंगल में सागौन की कीमती लकड़ीयों की कटाई पर रोक नहीं लगा पा रही है । लकड़हारे धड़ल्ले से कर रहे हैं सागौन के लकड़ी की कटाई । पूरा मामला चकिया रेंज कार्यालय से सटे जंगलों की है जहां पर आए दिन सागौन की लकड़ी की कटाई की जा रही है । वन विभाग के द्वारा जंगलों की रक्षा के लिए कर्मचारी भी रखे गए हैं । जिसके बाद भी न जाने कैसे लकड़ी के कटाई की खबर जंगल विभाग के अधिकारियों तक नहीं पहुंच रही है। जहां एक तरफ सरकार वृक्षारोपण महाअभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण को बचाने के लिए वृक्षारोपण करा रही है वहीं दूसरी तरफ उनके ही अधिकारी सरकार के अभियान को पलीता लगा रहे हैं । अब देखना यह है कि खबर चलने के बाद जंगलों में लकड़ी की कटाई पर रोक लगती है या मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है ।