चहनियां। चहनियां कस्बा में फिर जलनिगम सप्लाई की स्विचवाल खराब हो गयी । जलनिगम टँकी में मामूली यांत्रिक खराबी है फिर भी विभाग लापरवाह बना हुआ है । पानी के लिए लोग दर दर भटक रहे है। चहनियां स्थित जलनिगम टँकी से चहनियां कस्बा, सोनहुला, खण्डवारी, चहनियां गांव, रमौली, जगरनाथपुर, बन्धवापर, सिंगहा आदि गांवो में पानी की सप्लाई होती है । रविवार की दोपहर में स्विचवाल खराबी के कारण पानी की सप्लाई दो दिन से ठप्प है । सबसे ज्यादा कस्बा के लोगो को परेशानी झेलनी पड़ती है । काम छोड़कर लोगो को पानी के लिए हैंडपम्पो लाइन लगानी पड़ रही है । दूर से लोगो को पानी ढोकर लाना पड़ रहा है । इसके पहले 11 जुलाई को यांत्रिक खराबी के कारण चार दिन पानी की सप्लाई ठप्प थी। एक सप्ताह पूर्व भी एक दिन के लिए सप्लाई ठप्प थी । एक या दो माह बीतने पर यहां जलनिगम पर कोई न कोई समस्या उतपन्न हो जाती है । जो लोगो को हप्तों पानी के लिए परेशान होना पड़ता है । ग्रामीणों का कहना है कि सरकार जलमिशन के लिए करोड़ो रूपये लगाकर अभियान चला रही है । किंतु चहनियां में हमेशा पानी की सप्लाई ठप्प रहती है । यहां समस्या से निजात दिलाने वाले कोई भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि नही है ।