Home चंदौली आवारा पशुओं को पड़कर पहुंचाया गौ आश्रय केंद्र

आवारा पशुओं को पड़कर पहुंचाया गौ आश्रय केंद्र

चंदौली।गुरुवार की शाम को अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार के निर्देश पर नगर पंचायत के कर्मचारियों ने कैटल कचर की मदत से लगभग एक दर्जन छुट्टा पशुओं को पड़कर गोआश्रय केंद्र चंदौली पहुंचाया। बता दे की चंदौली बाजार में छुट्टा आवारा पशुओं के घूमने से मुख्यालय स्थित विभागों में आने जाने वाले कर्मचारी राहगीरों एवं आम जनमानस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी शिकायतें लगातार नगर पंचायत ऑफिस में पहुंच रही थी। इस पर नगर पंचायत ने कार्रवाई करते हुए कैटल कैचर की माध्यम से ग्यारह गोवंश को पड़कर गोआश्रय केंद्र चंदौली सदर पहुंचाया। इसके बाबत ईओ दिनेश कुमार ने बताया कि हम अभियान चलाकर सप्ताह में दो दिन आवारा पशुओं को पकड़ने का काम करेंगे। शाम के समय मैं खुद मॉनिटरिंग करते हुए अपने कर्मचारियों की एक टीम बनाकर आवारा पशुओं को पड़कर आश्रय केंद्र पहुंचने का काम करूंगा जिससे नगर पंचायत वासियों को किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here