चहनियां। विकास खंड चहनियां के मारूफपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कार्यालय व बरामदे सहित चार कक्षीय भवन निर्माण के लिए गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चतुर्वेदी ने भूमि पूजन करके निर्माण कार्य शुरू कराया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मारूफपुर में जर्ज़र भवन को गिराकर कार्यालय व बरामदा सहित चार कक्षीय भवन का निर्माण प्रस्तावित था। जिसे गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने भूमि पूजन करके शुरू कराया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जर्ज़र भवन होने के कारण उसमें पठन पाठन कराना खतरनाक हो गया था। बच्चों को संभावित खतरे से बचाने के लिए उन्हें पड़ोस के एक निजी विद्यालय के भवन में स्थानान्तरित कर पठन पाठन कार्य सम्पादित कराया जा रहा है। जिस पर शासन द्वारा नये भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गयी है। वहीं जर्ज़र भवन ध्वस्तीकरण के लिए एक लाख पचपन हजार रुपये स्वीकृत हुआ था। पठन पाठन व्यवस्था अपने भवन में सुचारु रुप से संचालित करने के लिए नये भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्य संपन्न कराते हुए निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। इस दौरान मारूफपुर प्रधान पति श्रवण यादव, नदेसर प्रधान प्रतिनिधि अनिल यादव, प्रधानाध्यापक डॉ विद्या सागर यादव, विनोद यादव, मनोज पाण्डेय, रामकृत कन्नौजिया, जयप्रकाश, ह्रदय नारायण सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।






