Home चंदौली संघर्षो के बाद आया नतीजा, निर्दल प्रत्यासी सोनू किन्नर विजयी

संघर्षो के बाद आया नतीजा, निर्दल प्रत्यासी सोनू किन्नर विजयी

चंदौली।नगर पालिका मुगलसराय का परिणाम काफी संघर्ष पूर्ण रहा जिसका आधिकारिक घोषणा रात्रि के आठ बजे रीकाउंटिंग के बाद किया गया। रीकाउंटिंग में भी सोनू किन्नर के 80 वोट बढ़ गए। जिसके बाद 397 वोट से विजयी घोषित किया गया।पहले राउंड की गणना में सोनू किन्नर ने 300 वोट से बढ़त बनाया वही दूसरे नम्बर पर भाजपा प्रत्याशी मालती सोनकर रही दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे का टक्कर चल रहा था।
शाम होते होते चुनाव परिणाम को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई एक तरफ भाजपा प्रत्याशी के समर्थक रिकाउंटिंग की मांग को लेकर डटे रहे तो वहीं दूसरी तरफ निर्दल प्रत्याशी सोनू किन्नर की समर्थकों द्वारा खूब बवाल काटा गया। सोशल मीडिया पर तरह तरह का वीडियो वायरल होता रहा जिसमें कभी नग्न प्रदर्शन करते हुई सोनू किन्नर के समर्थक दिख रहे थे तो कहीं पुलिस वाले को डंडा लेकर दौड़आते हुए दिख रहे थे। शाम तक सोनू किन्नर के समर्थक यह आरोप लगा रहे थे कि हमारे प्रत्याशी विजई हो चुकी हैं और रिकाउंटिंग के नाम पर उनको हराए जाने के लिए परिणाम घोषित नही किया जा रहा है।वही भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प और गहमागहमी देखने को मिली शाम को चंदौली डीएम और चंदौली एसपी केंद्रीय विद्यालय मुगलसराय मतगणना स्थल पहुंचकर मोर्चा संभाला और पुनः मतगणना करवाया। जिसके बाद सोनू किन्नर को विजई घोषित किया गया। और उप जिला अधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सोनू किन्नर की जीत कई सारे सवाल खड़ा कर दी यहां यह माना जा रहा है कि वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी भाजपा की लगभग सुरक्षित विधानसभा सीट मानी जाने वाली दीनदयाल उपाध्याय नगर मे नगर पंचायत चुनाव का परिणाम निर्दल प्रत्याशी के हाथ में रहा। आगामी वर्ष में लोकसभा का चुनाव होने वाला है तो क्या इसका असर लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता है? क्या लोगों का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर नहीं रहा? जैसे सवालों को खड़ा रही है निर्दल प्रत्याशी सोनू किन्नर जीत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here