चकिया। चकिया नगर में स्थित शगुन लान में रासेश्वरी धाम चकिया के महाराज शुभांग कृष्ण दास जी के तत्वाधान में राधा अष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने राधा नाम के संकीर्तन का आनंद लिया। वहीं दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव में डूब कर राधा नाम का संकीर्तन करते हुए राधा जी के प्राकट्य उत्सव की एक दूसरे को बधाई दी । भक्ति में भाव विभोर होकर महिला व पुरुष श्रद्धालु नित्य करते दिखाई दिए तत्पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने राधा जी के बाल स्वरूप को पालने में झूला झुलाया । वही राधा प्राकट्य उत्सव कार्यक्रम में शुभांग कृष्ण दास जी ने कहा कि जिसकी आराधना स्वयं परम ब्रह्म स्वरुप भगवान श्री कृष्ण जी करते हो वैसे परम ब्रह्म स्वरुप श्री किशोरी जी के जन्मोत्सव में भाग लेना निश्चित ही हमारे पुण्य कर्म हैं। लाड़ली सरकार सबका कल्याण करने वाली हैं,सभी भक्तों का कल्याण हो। जन्मोत्सव कार्यक्रम में वृहद महाप्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया था जिसमें सभी श्रद्धालु महाप्रसाद पा कर राधे राधे करते हुऐ अपने घर के लिए प्रस्थान किए ।