चन्दौली जिले के नियमताबाद क्षेत्र में विश्व पर्यावरण दिवस पर संपूर्ण जगत कल्याण एनजीओ के लोगों ने चंदौली जनपद के अलग-अलग थानों में और ब्लाकों में पौधा लगाने का काम किया। वही सीओ आफिस पीडीडीयू नगर क्षेत्र अधिकारी अनिरुद्ध सिंह के हाथों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।इस दौरान सीओ अनिरुद्ध सिंह ने क्षेत्र के आम जनमानस से अपील की, पेड़ लगाकर अपने पर्यावारण और धरा को बचाने में हम सभी को मिलकर बड़ चढ़कर भाग लेना चाहिये। वृक्ष जीवन का आधार है, यह न केवल आक्सीजन देता है और प्रकृति में संतुलन स्थापित करता है, अपितु असंख्य जीव जंतुओं की जीविका एवं रैन बसेरा का काम भी करता है । घर के आँगन में या सामने स्थित वृक्ष पर सुबह की चहचहाहट के साथ जीवन के एक नये दिन शुरुआत होती है वह जीवन में अद्भुत ऊर्जा का संचार करता है । वही लौंदा चौंकी प्रभारी जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि हर व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना चाहिए। जबकि विद्या हॉस्पिटल के डायरेक्टर जीके पांडे ने बताया कि प्रकृति से हमें बहुत कुछ मिलता है तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि इसकी सुरक्षा करें। वहीं कोरोना महामारी हमें यह सीख दे गई है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना होगा। वहीं समाजसेवी सद्दाम हुसैन कहां की घर पर ही पौधरोपित किया और कहा कि पेड़ पौधे ही हमारे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं।
इस मौके पर डीडीयू नगर के डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह, विद्या हॉस्पिटल के डायरेक्टर जीके पांडे, लौदा चौकी प्रभारी जितेन्द्र उपाध्याय , समाजसेवी कृष्णा द्विवेदी,समाजसेवी सद्दाम हुसैन, संपूर्ण जगत कल्याण के प्रदेश सचिव अनुराग कुमार, राजेश गोस्वामी, आदि लोग मौजूद रहे।