Home चंदौली छत्रबली के छाए में हुए नुकड्ड सभा !विपक्षियों पर जम कर बरसे...

छत्रबली के छाए में हुए नुकड्ड सभा !विपक्षियों पर जम कर बरसे भाजपा नेता

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता छत्रबली सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत करते कार्यकर्ता

चंदौली लोक सभा नामांकन पूर्ण होने के बाद जनपद में राजनीति पार्टियों ने अपने अपने कमर कस कर चुनाव मैदान में अपने प्रत्यासियो को विजई बनाने के लिए कमर कस ली है।इसी क्रम में आज पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता छत्रबली सिंह ने कई नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।शनिवार की शाम ग्राम सभा धराहर के मंदिर पर नुकड़ सभा में पहुंचे जहा ग्रामीणों ने उनका माल्यार्पण कर जोर दार स्वागत किया।अपने संबोधन में भाजपा नेता छत्रबली सिंह ने कहा की आज विपक्ष ही नही बल्कि पूरा देश मोदी जी के विकास कार्यों को लेकर अचरज में पड़ हुआ है।

Chandauli News

पिछले दस वर्षो में मोदी जी के सरकार ने देश के विकास के साथ ही गरीबों के लिए इतना कार्य कर दिया जितना आजादी के बाद से भारत में किसी सरकारों ने नही किया था। और उन्होंने कहा की मेरा देश मोदी जी के नेतृत्व में दस सालो में विकसित भारत की परिकल्पनाओ के नजदीक पहुंच गया है।जहा पिछली सरकारों में गरीब इलाज के अभाव में दम तोड देते थे वही अब आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीब निजी अस्पतालों में भी अपना इलाज निशुल्क करवा रहे है।गरीबों की बेटियों की शादी करवाने का काम भी इसी सरकार में ईमानदारी से किया जा रहा है।पहले गरीबों के घर लकड़ी जलाई जाती थी अब हर घर में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर बाटे जा रहे है।

जहा पूर्व की सरकारों में श्रद्धालुओं पर राम भक्तो पर गोली चलवाई जा रही थी उनके साथ उनके आस्था को मारा जा रहा था आज श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या में भगवान राम की भव्य मंदिर बनाई गई।जहा भारत माता के नारे लगाने में लोग डर रहे थे आज वहा पर भारत माता की जयघोष सुनाई देती है।धारा 370 हटाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य मोदी सरकार ने किया है।वही विपक्ष पर निशाना बनाते हुए छत्रबली सिंह ने कहा की विपक्ष ये जान चुका है की हमारा अस्तित्व खतरे में है तो कभी सविधान तो कभी जातिवाद के नाम का राग अलापना सुरू किया है।

संबोधन के बाद नुकड्ड सभा में मौजूद सभी लोगो से एक बार पुनः डा महेंद्र नाथ पांडेय को वोट दिलवाने के लिए हाथ उठा कर सहमति दर्ज करवाई।वही भाजपा नेता जयश्याम त्रिपाठी ने भाजपा के पक्ष में वोट डालने और राष्टवाद को मजबूत करने की बात कही।संचालन कर रहे युवा भाजपा नेता शैलेंद्र पांडेय ने नौजवानों छात्र नेताओं के अंदर जोश भरने का काम किया ।नुक्कड़ सभा को धन्यवाद ज्ञापन पंकज पांडेय ने दिया कार्यक्रम में संजय पांडे ,भावेश त्रिपाठी, संतोष पांडेय,शनि पांडेय,राहुल सिंह, नित्या सिंह,दिलीप,ईश्वर,माधव पांडेय, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here