Home अपराध Chandauli News: नौगढ़ पुलिस ने एक पशु तस्कर को किया गिरफ्तार,सात राशि...

Chandauli News: नौगढ़ पुलिस ने एक पशु तस्कर को किया गिरफ्तार,सात राशि गोवंश बरामद

गिरफ्तार तस्कर

Chandauli News: डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर नौगढ़ थाना प्रभारी विमलेश मौर्य के नेतृत्व में उ0नि0 अवधेश सिंह मय टीम द्वारा जमसोती जंगल चुआड़़ बोर्ड के पास से सात राशि गोवंश को मारते,पीटते व बेतहाशा हांकते हुए ले जा रहे एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बता रहा है कि हम लोग मिर्जापुर के जंगलो व गांवो से एक- एक करके गोवंशो को इकट्ठा करते है जब पर्याप्त गोवंश हो जाते है तो उन्हे जंगलों से हाँकते हुए पैदल जंगल के रास्ते बिहार ले जाते है। बिहार में जानवरों का मेला लगता है। जहाँ से गोवंश को बड़ी गाड़ियो मे लादकर पश्चिम बंगाल पण्डुआ भेजा जाता है। हम लोग गोवंशो को बेचकर व गोवध हेतु गोतस्करी कराकर अच्छा पैसा कमाते हैं। इस काम में जो पैसा मिलता है आपस में बराबर बराबर बांट लेते है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का पहचान बनाही पुत्र परदेशी नि0ग्राम कलानी बनौरा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली उम्र 40 वर्ष के रूप में हुआ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here