चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां कस्बा में विद्युत उपकेंद्र से मोटर सायकिल चोरी करने वाले अभियुक्त को बलुआ पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।चहनियां कस्बा में विद्युत उपकेंद्र के सामने 28 अक्टूबर 22 को दीना गुप्ता ग्राम निदिलपुर के रहने पैशन प्रो खड़ा करके कुछ काम करने लगे । जिसे बिहार के एक ब्यक्ति ने चुरा ले गया । उक्त ब्यक्ति ने बलुआ थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था । पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर बिहार से मुखबीर की सूचना पर उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह व बिनोद सिंह ने गिरफ्तार किया । इस संदर्भ में बलुआ थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि यह मामला एक वर्ष पूर्व का है । थाना रामगढ़ जिला कैमूर बिहार का रहने वाला है । जो वाहन चुराकर अपना जीविकोपार्जन करता है ।