फोटो- मुख्यमंत्री के साथ मनोज सिंह
चंदौली।मनोज को मिली स्वावलंबी भारत योजना की जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वावलंबी भारत योजना का जिम्मा गोरक्ष प्रांत में जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज सिंह को सौंपी गयी है। गोरखपुर, कुशीनगर,देवरिया,महाराजगंज,आजमगढ़,बलिया,मऊ,लखनऊ,प्रयागराज एवं वाराणसी जनपदों में आने वाले हरेक विकासखंडों में इस योजना के जरिये रोजगार सृजन और स्थापन कराया जायेगा। लोक-पहल के माध्यम से भारत सरकार तथा उ.प्र.सरकार द्वारा जनहित में संचालित स्वावलंबी भारत योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाना और उन्हे लाभान्वित कराना है। इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारों को प्रशिक्षित कर सरकार के माध्यम से रोजगार के साधन मुहैया कराने का प्रावधान है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्रा के दिशा निर्देश पर उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम्य विकास के निदेशक मिथिलेश तिवारी ने गोरक्ष प्रांत के समस्त पुलिस अधीक्षकों व जिलाअधिकारियों को बैठक कर आपेक्षित सहयोग व दिशा निर्देश देने का पत्र सम्बंधित अधिकारियों को प्रेषित किया है जिसकी शुरूआत 12 सितम्बर 2023 को परमपूज्य महंत अवैधनाथ की जयंति के दिन बलिया जनपद के बैरिया क्षेत्र से किया जाएगा। इस योजना में विशेष अधिकारियों को नामित किया गया है जो स्वाभिमान भारत अभियान योजना को जन-जन तक पहुंचान में आवश्यक दिशा निर्देश देगें शुरूआत बलिया के बैरिया से सुनिश्चित है।