चहनियां। प्राइवेट बसों द्वारा भाड़ा ज्यादा लेने व बीच मे ही उतार देने की शिकायत पर चहनियां क्षेत्र के विभिन्न गांवो से रोडवेज बसों को चलाने के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री डॉ0 महेंद्र नाथ पाण्डेय को पत्र लिखा । योगेंद्र मिश्रा ने बताया कि धानापुर मोहरगंज वाया चहनियां, धानापुर वाया चहनियां से कैंट वाराणसी, शहीद गांव से भलेहटा ,रमौली वाया चहनियां होते हुए वाराणसी कैट ,रामगढ़ से ड्योढ़ा होते हुए गुरेरा चहनियां से कैंट तक,शहीद गांव से चहनियां होते हुए चन्दौली मुख्यालय तक,मारूफपुर से चहनियां होते हुए चन्दौली,मारूफपुर से चहनियां होते हुए कैट तक ,टाण्डाकला से कैथी होते हुए बलुआ ,चहनियां से कैंट तक,चहनियां से प0 दीनदयाल नगर तक ,चहनियां से खर्रा महरखा होते हुए प0 दीनदयाल नगर तक व चहनियां से कैंट तक रोडवेज बसों की संख्या बढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्री डॉ0 महेंद्र नाथ पाण्डेय को पत्र लिखा हूं । यहां के लोगो को प्राइवेट बसों या जीप से मनमाना किराया वसूला जाता है । न देने पर ये यूनियन बनाकर मारपीट पर उतारू हो जाते है । यही वाराणसी कैंट के नाम से ले जाने वाले प्राइवेट बस आशापुर वाराणसी में पुल के इधर ही रोक देते है । जो टेम्पू वालो से कमीशन लेकर सवारी बैठा देते है । ये टेम्पू वाले आशापुर से कैंट तक 40 से 50 रुपये ले लेते है । क्षेत्र की जनता परेशान है । हमने केंद्रीय मंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है जिस पर केंद्रीय मंत्री की सहमति भी मिल गयी है ।