चहनियां। चहनियां कस्बा में जलनिगम टंकी के पानी सप्लाई की स्विचवाल विगत 6 दिनो से खराब पड़ा था । ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर विभागीय अधिकारीयो को हिदायत देने के बाद चहनियां कस्बा सहित कई गांवो में पानी को सप्लाई शुरू हो गयी । गुरुवार को कस्बा के लोगो ने प्रदर्शन कर अधिकारीयों से शिकायत किया था।चहनियां जलनिगम टंकी से आधा दर्जन गांवो में पानी कि सप्लाई होता है। जिसमे चहनियां कस्बा, खंडवारी, सोनहुला, रमौली, जगरनाथपुर, बन्धवापर, सिंगहा , लक्ष्मणगढ़, हिनौता आदि गांवो में पानी की सप्लाई होती है । बीते शुक्रवार को स्विचवाल खराब होने के कारण पानी की सप्लाई 6 दिन से ठप्प था । पचासी प्रतिशत लोग जलनिगम के भरोसे रहते है । सबसे ज्यादा कस्बा के लोगो को परेशानी झेलनी पड़ती है । एक सप्ताह पूर्व में भी जल निगम टंकी में यांत्रिकी खराबी के कारण चार दिन पानी की सप्लाई ठप्प थी। गुरुवार को कस्बा के लोगो ने पानी की सप्लाई शुरू करने के लिए प्रदर्शन भी किया था । प्रदर्शन के बाद क़स्बा वासियों ने अधिकारीयों से भी शिकायत किया ।उच्च अधिकारीयों द्वारा जेई को शीघ्र पानी चालू करने के लिए हिदायत दिया गया । इसके बाद गुरुवार की शाम को जलनिगम टँकी में खराब स्विचवाल को बाहर से आकर कर्मियों ने बदला तब जाकर पानी सप्लाई शुरू हुआ ।