परशुराम सेवा समिति ने संगठन विस्तार के क्रम में जयदीप तिवारी को सर्व सम्मति से चन्दौली इकाई का जिलाध्यक्ष घोषित किया इसकी जानकारी समिति के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आनंद उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि जिला अध्यक्ष के अलावा जनपद इकाई के लिए चंदन पांडेय उपाध्यक्ष व रवि तिवारी को सचिव पद नियुक्त किया गया है। मीडिया प्रभारी ने कहा कि समिति की बैठक के बाद सर्व सम्मति से संगठन विस्तार की दिशा में कदम उठाया गया, सभी विश्वास दिलाया की नियुक्त तीनों पदाधिकारी अपने समाज के साथ सदैव सहयोग करेंगे तथा दिए गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर जयदीप तिवारी ने समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी को धन्यवाद देते हुए कहा की अपने समाज के मान सम्मान हेतु हम तत्पर रहेंगे। चन्दन पाण्डे ने कहा ब्राह्मण समाज के हितों और गौरव केलिए मैं अपना पूरा प्रयास जारी रखूंगा। रवि तिवारी ने समिति व समाज को आगे ले जाने का भरोसा दिलाया। समिति के पदाधिकारी व सदस्यो ने नियुक्त तीनों पदाधिकारीयो के प्रति आशा व विश्वास प्रकट किया। समिति के विस्तार पर अध्यक्ष सत्यमूर्ति ओझा, उपाध्यक्ष द्वय नारायण तिवारी व नन्द मुरारी पाठक, सचिव पंकज पांडेय, कोषाध्यक्ष अनूप तिवारी, जितेंद्र तिवारी, शशिकांत मिश्र,संजय पांडेय, मिथिलेश पांडेय, मृतुंजय तिवारी, शिवम दुबे, आशु तिवारी, उमेश मिश्र, मनोज पांडेय, प्रशांत पांडेय, हिमांशु तिवारी, अजय तिवारी पुनीत, दिनेश आदि ने हर्ष व्यक्त किया।