नियत समय के बाद पहुंचे अभ्यर्थियों का नही होगा साक्षात्कार –अपर न्यायाधीश
Chandauli News: चंदौली।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली में लीगल एंड डिफेंस सिस्टम के हुए आवेदन का साक्षात्कार 21 से 23 फरवरी तक शाम तीन बजे जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली की अनुमति से साक्षात्कार समिति द्वारा सुनिश्चित किया गया है।अपर जनपद न्यायाधीश /सचिव ने बताया कि चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल तथा डिप्टी चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल के पदों के लिए साक्षात्कार दिनांक 21 फरवरी तथा असिस्टेंट लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के पद के लिए साक्षात्कार 22 फरवरी और 23 फरवरी को किया जायेगा। लीगल ऐड डिफेंस काउंसलिंग सिस्टम के आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होने के कारण इस पदो का साक्षात्कार दो दिनों 22 और 23फरवरी में होगा।उपरोक्त साक्षात्कार से संबंधित अभ्यर्थियों को दोपहर डेढ़ बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में पहुंच जाना है जिसमे नियत समय और तारीख पर नही पहुंचने के स्थिति में साक्षात्कार नही करवाया जायेगा। असिस्टेंट लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल्स पद के अभ्यर्थीगण को कार्यालय द्वारा दूरभाष से व्यक्तिगत रूप से तथा वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी उनके साक्षात्कार की तिथि के सम्बन्ध में सूचना दी जा रही है।