प्रधानों से खुलेआम आंगनवाड़ी विभाग के अधिकारियों के लिए मांग रहीं कमिशनसकलडीहा हेलो प्रधान जी मैं आंगनबाड़ी बोल रही हूं हॉट कुक्ड में मैं बच्चों की संख्या अधिक बढ़ाकर दे दूंगी कन्वर्जन कास्ट में आप हमारा और हमारे सुपरवाइजर का ध्यान रख लीजिएगा कुछ ऐसा ही विकासखंड सकलडीहा के हाट कुक्ड योजना में कमीशन का खेल खुलेआम खेला जा रहा है।
Chandauli News: जी हां सुनने में कुछ जरूर अजीब लग रहा होगा लेकिन पुरानी पद्धति पर चलने वाला यह कोई नया नहीं है एक तरफ जहां केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार नौनिहालों को चुस्त दुरुस्त करने में लगी है वहीं दूसरी तरफ विकासखंड सकलडीहा की आंगनबाड़ी एवं सुपरवाइजर इस योजना को पीतला लगाने पर तुली हुई हैं अपने गांव के प्रधान को खुले तौर पर नामांकित बच्चों से भी अधिक संख्या देकर कन्वर्जन कास्ट में कमीशन की मांग कर रही हैं वहीं प्रधान इस नई कमीशन खोरी से परेशान होकर सोशल मीडिया के माध्यम से गुहार लगाते नजर आ रहे हैं कस्बा सकलडीहा के प्रधान संघ ने सोशल मीडिया पर पत्र वायरल करते हुए आम जनमानस एवं उच्चा धिकारियों से गुहार लगाते हुए बताया है कि विकासखंड सकलडीहा में हाट कुक्ड योजना में खुलेआम कमीशन खोरी की मांग की जा रही है । जिस पर ढाक के तीन पात की तर्ज पर काम करते हुए अधिकारी मौन साधे हुए हैं अब देखना यह है कि क्या देश के नौनिहालों के स्वास्थ्य को लेकर यह विभाग गंभीर है या अपनी जेब भरने के लिए दावपेच करना जरूरी है