Home चकिया नौकरी के लिए सुनहरा अवसर

नौकरी के लिए सुनहरा अवसर

चंदौली। छात्रो के लिए, UPSC CAPF मे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सेंट्रल आर्ल्ड पुलिस फोर्सेज (असिस्टेंट कमांडेंट्स) एग्जाम CAPF 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार BSF, CISF, CRPF, ITBP और SSB भर्ती की तैयारी कर रहे है,वो उम्मीदवार upsconline.nic.in की वेबसाइड पर जा कर आवेदन फार्म भर सकते है। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा , फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा और लिखित परीक्षा 06 अगस्त 2023 को दो शिफ्ट में होगा।
यूपीएससी द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के माध्यम से 300 से ज्यादा खाली पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल 2023 से शुरू हो चुकी है।
यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती 2023 की एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 17 मई को खोली जाएगी. उम्मीदवार 23 मई तक एप्लीकेशन करेक्शन विंडो का फायदा उठा सकेंगे। यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती परीक्षा 06 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएगी जिसके एडमिट कार्ड उचित समय पहले आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।
बीएसएफ: 86 पद सीआरपीएफ: 55 पद सीआईएसएफ: 91 पद आईटीबीपी: 60 पद एसएसबी : 30 पद कुल खाली पदों की संख्या – 322 पद नोटिफिकेशन मे बताये गए। जिसमे शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के बारे मे बताया गया है की
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र 01 अगस्त 2023 को कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक ही होनी चाहिए जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमो के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी अधिकारिक वेबसाइड से नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
सामान्य उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क का भुगतान और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/ महिला उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान मे छूट दी गई है। उम्मीदवार शुल्क भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में नकद या किसी वीजा / मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड / यूपीआई का उपयोग करके धन जमा करके भुगतान या किसी भी बैंक के नेट बैंकिंग का उपयोग करके फीस जमा कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here