Home अपराध संदिग्ध परिस्थिति में युवती घर से गायब,अपहरण का लगाया आरोप

संदिग्ध परिस्थिति में युवती घर से गायब,अपहरण का लगाया आरोप

पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर सगी बहन व पड़ोसी पर अपहरण करने का लगाया आरोप

चंदौली।बुधवार को पुलिस अधीक्षक चंदौली कार्यालय के बाहर एक महिला फूट-फूट कर रोने लगी पूछने पर उसने बताया कि उसकी सबसे छोटी बहन घर से गायब है जिसका अपहरण उसकी एक और सगी बहन वह राजनैतिक रसूक रखने वाले पड़ोसी ने कराया है। जिसकी गुहार उसने एसपी चंदौली से लगाई है।
दरअसल फरियादी रागिनी चौहान अलीनगर थाना के बसनी गांव की रहने वाली है उसकी पांच बहनों में ममता सबसे छोटी बहन ममता सोरह अक्टूबर से घर से गायब है। फरियादी ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके पड़ोसी ज्ञान प्रकाश गुप्ता व उसकी एक और बहन के नाजायज संबंध है जिसका पता ममता को चल गया था इसके बाद उसने विरोध किया तो दोनों उसे मारे पीटे व गायब करा दिए। फरियादी ने बताया कि पड़ोसी के राजनीतिक संबंध हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर व एक और राजनीतिक व्यक्ति शिवमंगल बियर के बल पर पुलिस भी उसकी मदद नहीं कर रही है। हालांकि अलीनगर थाना प्रभारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि दोनों बहनों का झगड़ा हुआ इसके बाद युवती घर छोड़कर चली गई है। पुलिस जांच कर रही है तथा उक्त युवक को भी बुलाया गया है पूछताछ की जा रही है।
इनसेट-
शिवमंगल बियार से बात करने पर उन्होंने ने उक्त व्यक्ति से किसी भी प्रकार के संबंध से इनकार किया। उन्होंने कहा कि हमारा राजनैतिक जीवन है जिसमें कई लोग मिलने आते हैं कई लोग साथ में फोटो भी लेते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे सबसे संबंध हो जाएंगे। अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो पुलिस अधीक्षक महोदय जांच कराकर कठोर कार्यवाही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here