Home चंदौली नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पिता पुत्र गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पिता पुत्र गिरफ्तार

मारूफपुर । बलुआ पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से गिरफ्तार कर वहाँ की स्थानीय अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लेते हुए बलुआ थाने ले आयी। जहां जरुरी पूछताछ के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।बलुआ थाना में एक व्यक्ति द्वारा उक्त अभियुक्तों कामेश्वर राम पुत्र स्वo पूर्णमासी राम व सूरज राम पुत्र कामेश्वर राम निवासी गण चाईपारा गुलजारबाग, जियागंज मुर्शिदाबाद पर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर आरटीजीएस के माध्यम से आठ लाख रूपये लेकर फर्जी जॉइनिंग लेटर देने का आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसके क्रम में एसआई अश्वनी राय व मुख्य आरक्षी रामबिहारी सिंह व मेराज अहमद की टीम ने उक्त अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार कर वहां की जिला अदालत में पेश करके ट्रांजिट रिमांड लेते हुए बलुआ थाने ले आये। जहां प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा द्वारा उक्त अभियुक्तों से जरुरी पूछताछ करके आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here