चहनियां। रामजानकी मंदिर ठाकुर वाड़ी बाबा कीनाराम वैष्णव मठ रामशाला के पीठाधीश्वर का गुरुवार को होने वाला आमरण अनशन एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्र के प्रयास से स्थगित कर दिया गया। जिससे प्रशासन राहत महसूस किया। वहीं मठ प्रबंधन ने भी संतोष व्यक्त किया।बाबा कीनाराम वैष्णव मठ रामशाला मारूफपुर के राजस्व गाँव नदेसर के आराजी नंबर 189 व मझीलेपुर के आराजी नंबर 4 पर कतिपय लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण के विरुद्ध मठ प्रबंधन द्वारा सीजेएम चंदौली में दाखिल वाद के फलस्वरूप मिले यथास्थिति स्थगन आदेश के बावजूद एक व्यक्ति द्वारा नया निर्माण कराये जाने व बलुआ पुलिस द्वारा उसे न रोकवाये जाने से नाराज पीठाधीश्वर के नेतृत्व में मठ प्रबंधन की बैठक बीते रविवार को हुयी थी। जिसमें पीठाधीश्वर बाबा विनय दास ने गुरुवार से पुलिस चौकी गेट के सामने आमरण अनशन करने का निर्णय कर लिया था। इस बावत डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारीयों को लिखित सूचना दे दी गयी थी। जिसके बाद सक्रिय हुए जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण स्थल पर कई बार दौड़ा करके स्थिति का आकलन किया गया। बुधवार की देर रात मठ में पहुंचे एसडीएम अनुपम मिश्रा ने स्थगन आदेश के बाद हुए नये निर्माण को हटवा दिया। जिसके बाद मठ में व्यवस्थापक दुर्गेश पाण्डेय से बात करके अनशन कार्यक्रम न करने के लिए बात किया। जिससे मठ प्रबंधन द्वारा गुरुवार को होने वाले अनशन को स्थगित करने का निर्णय किया। जिससे स्थानीय प्रशासन ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए राहत की सांस लिया