Home चंदौली छठ पर्व पर अमादपुर गंगा घाट पर उमड़ी आस्था!महिलाओं ने डूबते सूर्य...

छठ पर्व पर अमादपुर गंगा घाट पर उमड़ी आस्था!महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था से प्रसन्न दिखे श्रद्धालु

Chandauli News:धानापुर ब्लॉक के अंतर्गत अमादपुर गंगा घाट पर छठ पूजा के अवसर पर सोमवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। डूबते हुए सूर्य को अर्घ देने के लिए पहुंची महिलाओं में धार्मिक उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में जुटी भीड़ के बीच छठ घाट पर भी व्यवस्था चाक-चौबंद रही।

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह और ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने घाट परिसर की साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की थी। वहीं अमादपुर के समाजसेवी विशाल सिंह के नेतृत्व में घाट पर व्यापक सफाई, लाइटिंग और पानी में बैरिकेडिंग की विशेष व्यवस्था की गई थी।

महिलाओं ने बताया कि इस वर्ष व्यवस्था पिछले वर्षों की तुलना में अधिक बेहतर रही। पानी के अंदर गुब्बारों के माध्यम से सुरक्षा वेरिफिकेशन किया गया था तथा महिलाओं को बैरिकेडिंग के आगे न जाने की अपील लगातार की गई। इस सुव्यवस्थित प्रबंधन के लिए श्रद्धालुओं ने समाजसेवी विशाल सिंह के साथ-साथ विधायक सुशील सिंह व ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।

छठ पर्व के दौरान शिव मंदिर परिसर में भी लाइटिंग, बैरिकेडिंग और साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भी इसी तरह की बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here