Home चंदौली रोस्टर की मार से परेशान विद्युत उपभोक्ता

रोस्टर की मार से परेशान विद्युत उपभोक्ता

चहनियां। क्षेत्र में हर तीन घण्टे पर व रात्रि में चार घण्टे की कटौती से लोग आजिज आ चुके है । बिजलीं विभाग द्वारा जारी आदेश को लोग एक महीने से झेल रहे है । मामूली से कार्य के लिए विभाग द्वारा सुस्ती क्षेत्र के लोगो के लिए मुसीबत बन गयी है। बिजलीं विभाग द्वारा जारी फरमान लोगो के लिए मुसीबत बन गयी है । कस्बा व ग्रामीणों इलाको में हर तीन घण्टे पर तीन घण्टे की कटौती हो रही है । सबसे बड़ी कटौती शाम 7 बजे से रात्रि के 11 बजे तक हो रही है । ये कटौती 4 घण्टे के लिए हो रही है । ग्रामीण इलाकों में लोग चार घण्टे किसी तरह से गुजार रहे है । ना ही दिन में बिजलीं ठीक से मिल रही है और नाही शाम को । बिजलीं कटते ही ग्रामीण इलाकों के लोग दुकान बंद कर भाग जा रहे है । लोगो की शाम की दुकानदारी पूरी तरह से चौपट हो गयी है । ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में 18 घण्टे बिजलीं देने का वादा हवा हवाई साबित हो रही है । उमस भरी गर्मी में ग्रामीणों का हाल बेहाल है । इस सरकार में अधिकारी मनमाने ढंग से कार्य कर रहे है । हर जगह 18 घण्टे की सप्लाई दिया जा रहा है और यहां क्षेत्र में बिजलीं काटकर दी जा रही है । अधिकारी ओवरलोडिंग का हवाला देते है । इस समस्या का भी निजात है । सुरतापुर विद्युत उपकेंद्र को 33 हजार से अलग कर जोड़ दे तो हमलोगों को भी सप्लाई भरपूर मिलेगी । ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए इस समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here