Home चंदौली दक्षिण भारत की शैक्षणिक यात्रा सकुशल संपन्न

दक्षिण भारत की शैक्षणिक यात्रा सकुशल संपन्न

फोटो-चेन्नई के मरीना बीच पर उपस्थित छात्र छात्राये व अध्यापक

चहनियां। मॉं खण्डवारी पी जी कालेज चहनियां के एम०ए० भूगोल की दक्षिण भारत की शैक्षणिक भौगोलिक यात्रा सोमवार को सकुशल संपन्न हुई। सर्वप्रथम यात्रा पं0 दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से शुरू होकर तिरुपति शहर आंध्र प्रदेश पहुंची । जहां दो दिन में तिरूपति शहर का भ्रमण करते हुए तिरूमाला पहाड़ी पर श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर तिरूपति बालाजी का दर्शन किया । तत्पश्चात यात्रा पुनः ट्रेन द्वारा रामेश्वरम तमिलनाडु पहुंची, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने के पश्चात सागर दर्शन, धनुष कोटी राम सेतु एवं रामेश्वरम के अन्य साइड सीन का भ्रमण किया । अगले दिन भारतवर्ष के दक्षिणी छोर कन्याकुमारी का भ्रमण एवं मीनाक्षी देवी मंदिर मदुरै का दर्शन किया, इसके पश्चात मदुरै से चेन्नई यात्रा पहुंची जहां एशिया के सबसे बड़े बीच मरीना बीच एवं चिपाक स्टेडियम का भ्रमण किया । इस दौरान बच्चे जंगलों में भी गये । जहां कुछ विशेष तरह की जानकारी ली । ततपश्चात ट्रेन द्वारा वापस महाविद्यालय पर सकुशल पँहुचे । यात्रा के दौरान मुख्य रूप से प्रबंध निदेशक डॉ आशुतोष सिंह कैलाशी, निदेशक अवनीश सिंह, डॉ अजय सिंह, शिवकुमार सिंह, डॉ विनोद श्रीवास्तव, अनीश जायसवाल, आलोक सिंह, मंजूली सिंह, शालिनी शर्मा, अरूण गुप्ता, अभिषेक तिवारी, महीप मिश्र, कृष्णा चौहान, आशुतोष मिश्र, निधि , अनुपमा, राजनंदिनी, वैशाली, सोनम, आशीष, मनोज, नरेन्द्र, रजनीश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here