नब्बे बार इंद्रा गांधी ने चुने हुए सरकारों को भंग किया है!भाजपा हमेशा पिछड़े वर्ग के साथ रही है –राज नाथ सिंह
गर्मी में सबका दिमाग गरम है
लेकिन योगी जी ने गुंडे बदमाशो का दिमाग ठंडा किया है–राजनाथ सिंह
Chandauli News: चंदौली बृहस्पतिवार को चंदौली संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी डा महेंद्र नाथ पांडेय के लिए जनसमर्थन मांगने धानापुर अमर वीर इंटर कालेज की जनसभा में पहुंचे रक्षा मंत्री खूब गरजे। राजनाथ सिंह सभा को संबोधित करते हुए भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की ओबीसी आरक्षण को संवैधानिक मान्यता दिलाने का काम भाजपा ने किया है ।विपक्ष द्वारा वोट लेने के लिए तुष्टिकरण और भ्रम की राजनीति की जा रही है।पुरा विपक्ष कमजोर है उसके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है।आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व में शक्ति बन कर उभरा है।जब पहले भारत के प्रधानमंत्री अन्य देशों में बोलते थे तो लोग शोर शराबा के साथ सुनते थे।।आज जब भारत के प्रधानमंत्री बोलते है तो पूरा विश्व शांति के साथ गंभीरता से सुनता है।भारत के तरफ अब कोई देश आंख दिखाने का काम नहीं करता है उसे पता की अगर जो हमे छेड़ेगा हम उसे इस पार भी मार सकते है और अगर जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार भी मार सकते है ।ऐसा कर के भी हम लोग दिखाए है।पहले गोले बारूद फाइटर दूसरे देशों से खरीदे जाते थे लेकिन जिस प्रकार से हमारे प्रधान मंत्री ने सहयोग किया ये उसी का परिणाम है कि इक्कीस हजार करोड़ रुपए से अधिक का रक्षा उत्पादन हम दूसरे देश को बेच चुके है।अब हम ब्राम्होस मिसाइल फाइटर प्लेन भी दुनिया के दूसरे देशों को बेच रहे है।ये जो भारत को तोड़ने वाले विपक्षी है वो कहते है की मोदी जी अगर तीसरी बार प्रधान मंत्री बन गए तो भारत के सविधान को बदल देंगे लेकिन सविधान में कई बार संशोधन का काम कांग्रेस ने की है।लेकिन सविधान की जो प्रस्तावना है इसके साथ छेड़ छाड़ नही करनी चाहिए लेकिन इंद्रा गांधी ने सविधान के प्रस्तावना को भी बदल डाला। लेकिन मैं आप को भरोसा देता हु की भारत की जनता को हम लोग कभी कमजोर नहीं होने देंगे।जब कोर्ट में इंद्रा गांधी हार गई तो देश में इमरजेंसी लगा दिया और बेगुनाह लोगो को जेल में डालने का काम किया। इंद्रा गांधी ने नब्बे बार चुनी हुई सरकारों को भंग किया है और ये लोग भाजपा को तानाशाही कहते है । हिंदुस्तान में केवल भारतीय जनता पार्टी ही है जो ओबीसी आरक्षण को संवैधानिक मान्यता देने का काम की है। अब इनके लोग कहते है की सविधान खतरे में है ये लोग झूठ की राजनीति करते है इनको सबक सिखाना चाहिए। उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ लिए रक्षा मंत्री ने कहा की जहा इतना भीषण गर्मी में सबका दिमाग गरम रहता है वही उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री ने गुंडों के दिमाग को ठंडा करने का काम किया है अब उत्तर प्रदेश में गुंडा गर्दी भाजपा सरकार में खत्म हो गई है। यूपी के गुंडों का दिमाग अब शिमला से भी अधिक ठंडा हो गया है ।



महेंद्र नाथ पांडेय जैसा प्रत्याशी होना ये चंदौली के लिए बड़े भाग्य की बात है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा की महेंद्र नाथ पाण्डेय को मैं आज से नहीं जानता मैं उनको बहुत बेहतर जानता हु।
जब मैं यहां का मुख्यमंत्री था तब भी महेंद्र नाथ पाण्डेय मंत्री राज्य सरकार में मंत्री थे।सीधे साधे और निहायत सज्जन व्यक्तित्व के है।मुझे आज तक कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जो कहा हो की सांसद महेंद्र नाथ पांडेय जी किसी से गुस्से में बोले है।इतने ऊंचे पद पर होते हुए इतने सज्जन और विनम्र बने रहना ये ईश्वरीय कृपा है।और ये पांडेय जी के घंटो पूजा पाठ करने का असर है।अगर कोई ऐसा व्यक्ति मिले की कह मैं पांडेय जी से नाराज है तो बड़े आश्चर्य की बात है क्यों की पांडेय जी जैसे इतने सरल स्वभाव का मैं किसी को नहीं देखा जो की पांडेय जी का बड़कपन है।मुझे जितनी उम्मीद थी उसे कही अधिक का विकास डॉक्टर पांडेय कर चुके है,मोदी जी के विकसित भारत का सपना को चंदौली से रूप देने का काम किए है डा पांडेय। ऐसे में चंदौली के पुनः प्रत्याशी के रूप में होना चंदौली लोक सभा के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है।