Home चकिया रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण तीन अप्रैल तक कर ले पूरा –जिलाधिकारी

रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण तीन अप्रैल तक कर ले पूरा –जिलाधिकारी

निजी अस्पताल संचालक और पैथलाजी संचालकों के साथ बैठक करते जिलाधिकारी

निजी अस्पताल ,खून जांच केंद्रों को दिए दिये निर्देश

Chandauli News: शुक्रवार को जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में निजी चिकित्सालय एवं पैथोलॉजी, डायग्नोसिस सेंटर के प्रबंधकों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी निजी अस्पतालों को अपना नवीनीकरण कराने, सभी नॉर्म्स पूरा करने, समय से सभी डाटा उपलब्ध कराने एवं बच्चों के जन्म के चौबीस घंटे के अंदर हेपेटाइटिस बी के टीका लगाने आदि के कड़े दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 28 फरवरी 2024 तक समस्त प्रबंधक अपने चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर डिस्प्ले बोर्ड लगवा लें अन्यथा निरीक्षण के दौरान डिस्प्ले बोर्ड न पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रसव की रिपोर्टिंग समय से किया जाए तथा प्रसव से 21 दिन के अंदर सीआरएस पोर्टल पर जन्म पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए।साथ ही शिशु के जन्म के 24 घंटे अंदर हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाना सुनिश्चित किया जाए।इस संबंध में निजी चिकित्सालयों द्वारा किसी भी स्तर पर लापरवाही की गई तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। नेत्र ज्योति अभियान के अंतर्गत श्रद्धा नेत्रालय को प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए गए साथ ही राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान उन्होंने टीबी नोटिफिकेशन बढ़ाने तथा सस्पेक्टेड टीबी के मरीजों को चिन्हित कर उनकी जांच ट्रू नैट मशीन से कराकर रिपोर्टिंग किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो संस्थान तीस अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन रिन्युअल नहीं कराएंगे उन्हें एक मई से अवैध मानते हुए कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वाई के राय सहित सभी प्रमुख निजी अस्पतालों के डाक्टर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here