Home अपराध Chandauli News: धानापुर में एसडीएम के खिलाफ माले का प्रदर्शन ...

Chandauli News: धानापुर में एसडीएम के खिलाफ माले का प्रदर्शन Chandauli News:धानापुर कस्बे में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माले) के कार्यकर्ताओं ने मुगलसराय के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अनुपम मिश्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम का प्रतीकात्मक पुतला जलाने का प्रयास किया, लेकिन धानापुर पुलिस ने पुतले को कब्जे में लेकर उन्हें रोक दिया।पार्टी कार्यकर्ताओं ने “मुगलसराय एसडीएम मुर्दाबाद”, “मुगलसराय एसडीएम होश में आओ” और “मुगलसराय एसडीएम की तानाशाही नहीं चलेगी” जैसे नारे लगाते हुए पूरे कस्बे में जुलूस निकाला। यह जुलूस शहीद पार्क पर समाप्त हुआ, जहां पुतला दहन का प्रयास किया गया। पुलिस की कार्रवाई के बाद कार्यकर्ताओं में काफी रोष देखा गया।कम्युनिस्ट पार्टी माले के नेता श्रवण कुशवाहा ने कहा कि उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा की कथित तानाशाही के खिलाफ उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक अनुपम मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तब तक पार्टी लगातार आंदोलन करने को बाध्य होगी।कार्यकर्ताओं के अनुसार, विरोध प्रदर्शन का मुख्य कारण भारतमाला परियोजना से जुड़ा है। आरोप है कि एसडीएम अनुपम मिश्रा ने दलितों को जमीन देने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में उन्हें जमीन नहीं दी और उजाड़ने का प्रयास किया। इसके विरोध में पार्टी नेता संजय यादव को गिरफ्तार किया गया था। कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि अलीनगर थाने में संजय यादव को गाली दी गई और मारपीट की गई।पार्टी ने इसे लोकतंत्र का हनन बताते हुए उप जिलाधिकारी की मनमानी बंद करने की मांग की। उन्होंने जिलाधिकारी चंदौली को ज्ञापन सौंपकर एसडीएम मुगलसराय को तत्काल निलंबित करने और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो कम्युनिस्ट पार्टी माले पूरे उत्तर प्रदेश में विशाल प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।विरोध प्रदर्शन में रामकृत, अशोक, अंजना रेखा भारतीय, हरिशंकर विश्वकर्मा, सीताराम वनवासी, बनारसी वनवासी, रामप्रसाद और राम प्यारे सैनी सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।साभार

माले कार्यकर्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here