युवा संघर्ष मोर्चा ने की मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी
Chandauli News: चंदौली।मध्य प्रदेश के एक कार्यक्रम में आईएएस संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की महिलाओं पर कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इसी संबंध में युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक एवं सिविल बार एसोसिएशन चंदौली के उपाध्यक्ष एडवोकेट शैलेंद्र पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन मंगलवार को उप जिलाधिकारी चंदौली को सौंपा। ज्ञापन को नायब तहसीलदार अंजली वर्मा ने ग्रहण करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।एडवोकेट शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि मध्य प्रदेश कार्यक्रम में आईएएस संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों एवं बहनों को लेकर की गई टिप्पणी पूरी तरह विधि-विरुद्ध है और इससे समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संवैधानिक दायित्व निभाते हैं, लेकिन एक आईएएस अधिकारी द्वारा जातीय मानसिकता से प्रेरित टिप्पणी करना यह दर्शाता है कि वे सामाजिक सद्भावना के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणी न सिर्फ समाज को बाँटने का कार्य करती है, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था और लोकतांत्रिक मूल्यों को भी आघात पहुँचाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मानसिकता प्रशासनिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए घातक है और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए अभिशाप समान है।शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि ज्ञापन के साथ-साथ आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट मनीष तिवारी, राम बच्चन पाठक, त्रिलोक चौबे, संदीप मिश्रा, सागर पांडेय सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।






