Chandauli News: नियामताबाद चन्दौली आईएएस बनी कृति त्रिपाठी को बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में नगर के समाजसेवी शुभम पाठक ने रुद्रा गार्डन सिटी गोधना आकर बधाई व शुभकामनाएं दी और मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया। आपको बताते चले की के बरहनी की रहने वाली कृति त्रिपाठी ने आई ए एस की परीक्षा में 149 वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया उनके पिता उपेंद्र प्रकाश त्रिपाठी राजकीय इंटर कॉलेज चकिया में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। बी एच यू से पीएचडी कर रही कृति ने फरवरी माह में पीसीएस की परीक्षा पास कर 17वीं रैंक पाकर डिप्टी जेलर के पद पर चयनितहुई थी।
आईएएस की परीक्षा में पहली ही बार में पास कर कृति त्रिपाठी ने जिले का नाम एक बार फिर से रोशन कर दिया है।
हालांकि अभी तक इन्होंने नौकरी ज्वाइन नहीं की थी। बातचीत के दौरान कृति त्रिपाठी ने बताया कि कठिन परिश्रम का नतीजा ही है कि पहले ही प्रयास में आई ए एस की परीक्षा पास कर माता पिता व गुरु के विश्वास पर खरा उतर पाई। अपनी सफलता का श्रेय पिता उपेंद्र प्रकाश त्रिपाठी और गुरु प्रोफेसर तेज प्रताप सिंह को दिया और आगे कहां की आप सभी का सानिध् य ना होता तो मैं इतनी बड़ी सफलता आसानी से प्राप्त नहीं कर पाती। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र व छात्राओं को कहां की किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति कठिन परिश्रम और एकाग्रता से ही संभव है। इस अवसर पर हिमांशु तिवारी, मनीष पाठक, विनीत पांडेय, सत्यम पाठक, शुभम तिवारी, रवि तिवारी आदि उपस्थित रहे।