Chandauli News: पण्डित दीन दयाल उपाध्याय नगर उप जिलाधिकारी अधिकारी विराग पाण्डेय के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज ड्रीम गुरुकुल कोचिंग सेंटर में मतदान जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में नीरज चतुर्वेदी नायब तहसीलदार पीडीडीयू बच्चों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने हेतू बुलंद आवाज में नारा लगाते हुए लोगों को 1 जून को शत प्रतिशत मतदान के लिए समाज और अन्य सभी लोगों से अपील किया गया।इस दौरान “पहले मतदान,फिर जलपान” के स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर एडुलीडर ग्रुप के संयोजक सचिन कुमार सिंह , आलोक कुमार श्रीवस्तव, संजय शर्मा,द्वारा सामूहिक तौर पर मतदान करने के लिए लोगों से अपील की गई,साथ ही उपस्थित लोगों द्वारा मतदाता शपथ भी कराया गया।
उक्त अवसर पर सोनू सिंह, आलोक कुमार श्रीवास्तव, कविता मिश्रा,अरुण यादव रवि प्रदीप पाण्डेय, सूरज क्वात्रा,एडुलीडर ग्रुप से सचिन कुमार सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन अंकित पाण्डेय ने किया।