Home चंदौली Chandauli News: मतदाताओं को बाटी गई मतदाता पर्ची!मतदाता सूचना पर्ची न रहने...

Chandauli News: मतदाताओं को बाटी गई मतदाता पर्ची!मतदाता सूचना पर्ची न रहने पर किसी भी मतदाता को मतदान से रोका नहीं जाएगा:जिला निर्वाचन अधिकारी

Chandauli news

Chandauli News: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचक नामावली में पंजीकृत सभी मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची वितरित की जा रही है। इस मतदाता सूचना पर्ची के आगे के भाग पर निर्वाचक नामावली में भाग संख्या व नाम, क्रम संख्या, पोलिंग स्टेशन का नाम तथा मतदान का दिनांक, क्यू आर कोड इत्यादि का उल्लेख होगा। मतदाता सूचना पर्ची के पीछे के भाग पर पोलिंग स्टेशन का नक्शा तथा बी0एल0ओ0 का नाम, बी0एल0ओ0 का काॅन्टेक्ट नम्बर, मतदान करने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक दस्तावेज का विवरण तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्देश आदि उल्लिखित है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्चीं का वितरण बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे ने यह स्पष्ट किया कि यदि मतदान के दिन किसी भी व्यक्ति के पास मतदाता सूचना पर्ची नहीं होगी तो भी उसे मतदान से रोका नहीं जाएगा।साथ ही मतदाता के पहचान संबंधी दस्तावेज और मतदाता सूची में उपलब्ध विवरण में मामूली भिन्नता की स्थिति में उसे मतदान से वंचित नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here