Home चंदौली Chandauli News: रिहायशी मड़ई में आग लगने से दो भाइयों की गृहस्थी...

Chandauli News: रिहायशी मड़ई में आग लगने से दो भाइयों की गृहस्थी राख

फोटो-आग लगने के बाद जले सामान को हटाते परिजन

दो बकरियां मरी,एक झुलसी,आग बुझाने में बाबूलाल भी जले

चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के सराय बन्धवापर शनिवार की देर रात को दो भाइयों बाबूलाल व नन्दलाल की रिहायशी मड़ई में आग लगने से नकदी सहित घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया । दो बकरियां जलकर मर गयी । आग बुझाने में बाबूलाल भी जल गये । किसी प्रकार से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया ।  सराय बन्धवापर के रहने वाले बाबूलाल व नन्दलाल दोनो भाइयों की रिहायशी मड़ई अगल बगल सटी हुई थी । वे दोनों मेहनत मजदूरी करके जीविकोपार्जन करते है । शनिवार की रात लगभग 12 बजे अज्ञात कारणों से आग लगने से दोनो भाइयों की रिहायशी मड़ई जलने लगी । उसी समय आंधी आने से आग भयावह रूप धर लिया । रात्रि में अफरा तफरी मच गयी । परिजन भागकर किसी प्रकार से जान बचाये । किन्तु रिहायशी मड़ई जलकर राख हो गयी । मड़ई में रखा 15 सौ रुपये नकद, अनाज, कपड़ा, बिस्तर, पशुओं का चारा आदि सब जलकर राख हो गया । मड़ई में बंधी दो बकरी जलकर मर गयी । एक बकरी झुलस गयी । परिजनों ने बकरी लोन पर लिया था । आग बुझाने में 42 वर्षीय बाबूलाल का हाथ पैर जल गया । आसपास के लोग समरसेवल व बाल्टी से पानी भरकर आग पर काबू पाया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here