दो बकरियां मरी,एक झुलसी,आग बुझाने में बाबूलाल भी जले
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के सराय बन्धवापर शनिवार की देर रात को दो भाइयों बाबूलाल व नन्दलाल की रिहायशी मड़ई में आग लगने से नकदी सहित घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया । दो बकरियां जलकर मर गयी । आग बुझाने में बाबूलाल भी जल गये । किसी प्रकार से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया । सराय बन्धवापर के रहने वाले बाबूलाल व नन्दलाल दोनो भाइयों की रिहायशी मड़ई अगल बगल सटी हुई थी । वे दोनों मेहनत मजदूरी करके जीविकोपार्जन करते है । शनिवार की रात लगभग 12 बजे अज्ञात कारणों से आग लगने से दोनो भाइयों की रिहायशी मड़ई जलने लगी । उसी समय आंधी आने से आग भयावह रूप धर लिया । रात्रि में अफरा तफरी मच गयी । परिजन भागकर किसी प्रकार से जान बचाये । किन्तु रिहायशी मड़ई जलकर राख हो गयी । मड़ई में रखा 15 सौ रुपये नकद, अनाज, कपड़ा, बिस्तर, पशुओं का चारा आदि सब जलकर राख हो गया । मड़ई में बंधी दो बकरी जलकर मर गयी । एक बकरी झुलस गयी । परिजनों ने बकरी लोन पर लिया था । आग बुझाने में 42 वर्षीय बाबूलाल का हाथ पैर जल गया । आसपास के लोग समरसेवल व बाल्टी से पानी भरकर आग पर काबू पाया ।