Home चंदौली Chandauli News: स्थानांतरित बीईओ को दी गयी विदाई

Chandauli News: स्थानांतरित बीईओ को दी गयी विदाई

फोटो - बीआरसी मथेला में बीईओ को विदाई देते शिक्षक

Chandauli News: चहनियां ब्लॉक संसाधन केंद्र मथेला चहनियां के प्रांगण में विदाई समारोह में स्थानांतरित खण्ड शिक्षा अधिकारी डाo राजेश चतुर्वेदी जी का स्वागत सम्मान शिक्षकों द्वारा शनिवार को किया गया।
विदाई समारोह में बीईओ डॉ राजेश चतुर्वेदी ने कहा स्थानांतरण नौकरी की एक प्रक्रिया है। जब तक चहनियां में था तब तक शासन के निर्देशों का पालन किया। जिसमें कुछ लोग दुखी हुए तो कुछ संतुष्ट हुए। लेकिन यदि हम लोग नौकरी कर रहे है तो शासन के निर्देश का पालन करते हुए अपनी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा का भी पालन करना चाहिए। श्री चतुर्वेदी का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार, मंडल अध्यक्ष, सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी द्वारा माल्यार्पण व अंग वस्त्र स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वागत करने वालों में मुख्य रुप से प्रदीप सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, सुरेन्द्र वीर विक्रम राय, पूर्व एनपीआरसी कौशल्या देवी, रक्षा रानी सिंह, प्रवीण शर्मा,श्री राजेश मिश्रा, विजय शंकर पाण्डेय, अमरनाथ दुबे, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रेम शंकर मिश्र, मनीष यादव, सचिन सिंह, अनुराग यादव, अभिनव सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री अखिलेश त्रिपाठी, देवेन्द्र कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here