Home अपराध Chandauli News: देशी शराब की दुकान पर चखना को लेकर मार पीट...

Chandauli News: देशी शराब की दुकान पर चखना को लेकर मार पीट करने वाले गिरफ्तार

Chandauli News
 Chandauli News: अलीनगर थानाक्षेत्र के अंतर्गत  देशी शराब की दुकान पर चखना को लेकर हुए मार पीट करने वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी आलूमिल उ.नि. राजेश कुमार सिंह व पुलिस बल द्वारा मारपीट करने वाले पर आवश्यक कार्रवाई की गई। अलीनगर क्षेत्रान्तर्गत आलूमिल स्थित देशी शराब की दुकान पर शऱाब व चखना खरीदने को लेकर दो पक्षों में मार पीट का वीडियो वायरल हुआ था जिसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने वीडियो के आधार पर  घटना में शामिल व्यक्तियों को चिन्हित कर मार पीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।जिसमे घटना में शामिल दोनों पक्षों से कुल चार अभियुक्तगण (1) बृजेश कुमार चौहान पुत्र स्व0 रमाशंकर चौहान उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कुरेजी थाना गढवार जनपद बलिया (2) प्रदीप सिंह पुत्र गौरी शंकर सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम समौर बाजार थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर (3) लखन तिवारी पुत्र स्व0 गिरजाशंकर तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कमालपुर बहेरी थाना धीना जनपद चन्दौली तथा (4) कृष्ण मुरारी तिवारी पुत्र अछैबर तिवारी  उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम खरीद थाना बबुरी जनपद चन्दौली को आज रात्रि करीब ग्यारह बजे मारपीट में सामिल आरोपियों को  गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में जुटी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here