भाजपा का शक्ति केंद्र पर नुक्कड़ सभा आयोजित
Chandauli News: सकलडीहा लोकसभा चुनाव में अपनी जीत को लेकर भाजपा कार्यकर्ता जनसंवाद के जरिए लोगों से संपर्क कर मतदान करने की अपील करते नजर आ रहे हैं इसी क्रम में कस्बा सकलडीहा के शक्ति केंद्र नागेपुर में वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक यादव की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा आयोजित की गई नुक्कड़ सभा कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक यादव का भाजपाइयों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक यादव ने कहा कि आज विश्व पटेल पर भारत महाशक्ति के रूप में देखा जा रहा है सैकड़ो साल पहले गोल्डन की चिड़िया कहा जाने वाला यह देश फिर उसी दिशा में अग्रसर दिखाई दे रहा है यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निष्पक्ष कार्यशैली से देश प्रदेश लगातार लोगों के हित को लेकर कार्य कर रहा है अबकी बार 400 के पार का नारा देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि युवाओं, किसानों, महिलाओं के सर्वाधिक विकास को लेकर यह सरकार सदैव तत्पर रही है पिछली सरकारों में बहन बेटियों के साथ आए दिन घटनाएं तथा लूटपाट की घटनाएं आम बात हुआ करती थी परंतु इस सरकार में माफिया थर-थर कापते नजर आ रहे हैं बताते चले। कि प्रदेश के सभी शक्ति केंद्रों पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्वी मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, महामंत्री सतीश तिवारी, शक्ति संयोजक रोहित जायसवाल, बूथ अध्यक्ष आशीष जायसवाल, लड्डू जायसवाल, रामशरण चौहान, राम दुलारे राजभर, सुनील चौरसिया, बाबूलाल गोंड, राजेन्द्र गोंड, विशाल विश्वकर्मा, राहुल कसेरा, इत्यादि लोग मौजूद रहे।