Home चंदौली Chandauli News: दुसरे दिन भी गंगा में डूबे बालक का नहीं चला...

Chandauli News: दुसरे दिन भी गंगा में डूबे बालक का नहीं चला पता।

फोटो–प्रतीकात्मक

Chandauli News: चहनियां बलुआ थाना क्षेत्र के कांवर ग्राम सभा के मड़ईया गांव निवासी श्याम सुंदर का चार वर्षीय बालक अंश निषाद गंगा में डूब गया । वह अपने दादा दादी के साथ गया था । प्राइवेट नाव से जाल डालकर गोताखोरो द्वारा खोजा जा रहा है लेकिन दुसरे दिन भी डुबे बालक का पता नहीं चला।
कांवर ग्राम सभा के मड़ईया गांव निवासी श्यामसुंदर निषाद के पुत्र अपने दादा शिवनारायण निषाद व दादी कौशल्या देवी के साथ मंगलवार को सुबह में नाव से गंगा के रेत में बोये हुए सब्जी की देखरेख करने के लिए गया था। वहीं दादा दादी भोजन कर रेत में लगे मड़ई में दोपहर को अपने पोते को लेकर सो गये । पोता अंश की नींद खुलने पर वह गंगा किनारे खड़ी नाव पर बैठने के लिए घक्का देने लगा । इसी दौरान गंगा के गहरे पानी में चला गया। जब दादा दादी की नींद खुली तो पोते को न पाकर सन्न रह गये । नाव से उस पार से इस पार आकर दादा दादी ने भागते हुए घर पर पहुंच कर बालक का पता लगाया तो घर पर भी नहीं पहुंचा था। स्वजनों ने पुलिस को सुचना देते हुए नाव से जाल डालकर कर दुसरे दिन भी खोज रहे हैं लेकिन बालक का अभी तक पता नहीं चल सका। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गृजेश सिंह ने बताया कि बलुआ इंस्पेक्टर को बालक को गंगा में खोजने के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाने के लिए फोन कर जानकारी दिया लेकिन अभी तक एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंचने से गांव के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं घर के स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here