Chandauli News: चकिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रघुनाथपुर गांव में पिछले चार दिनों से लापता 20 वर्षीय युवक का शव गांव के कुएं से बरामद हुआ है । कुएं में मिले शव की सूचना क्षेत्र में आपकी तरफ फैल गई । जिसके बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने मृतक के शव को कुएं से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा जांच में जुट गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर ग्राम सभा निवासी राजाराम पांडे के छोटे पुत्र प्रांजल पांडेय 3 अप्रैल की सुबह 4:00 बजे टहलने के लिए अपने घर से निकला था लेकिन घर वापस नहीं आया । परिजनों द्वारा उसी दिन गुमशुदगी की थाना चकिया पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी तथा खोजबीन जारी थी । रविवार की दोपहर के बाद गांव के ही कुछ बच्चों द्वारा रघुनाथपुर ग्राम सभा स्थित कुएं में लाश देखने के बाद लोगों को सूचना दी गई । इसके बाद कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से डेड बॉडी को कुएं से निकलवाया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है । गांव वालों की माने तो चकिया नगर में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाने वाले राजाराम पांडेय का पुत्र 20 वर्षीय प्रांजल पांडे दो भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा था और अत्यंत विनम्र स्वभाव का युवक था कुएं से शव मिलने की सूचना पर परिजनों सहित गांव वाले हत प्रभ थे वहीं मृतक के पिता सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था वही संबंध में प्रभारी निरीक्षक चकिया अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर रघुनाथपुर ग्राम के कुएं से शव को बरामद कर लिया गया है तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए जांच की जा रही है ।