जटाधारी इण्टर कालेज परिवार ने छात्र के घर जाकर दी प्रोत्साहन राशि
Chandauli News: चहनियां मारुफपुर स्थित जटाधारी इण्टर कालेज में पढ़ने वाले छात्र आलोक प्रजापति को चन्दौली जनपद में यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में टाप टेन में आठवां स्थान बनाने पर जटाधारी इण्टर कालेज परिवार ने मिठाई खिलाकर एवं प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबन्धक शिव प्रकाश सिंह ने प्रधानाचार्य सत्यनारायण यादव एवं अध्यापकों के साथ छात्र आलोक प्रजापति के घर मझिलेपुर जाकर उसे माल्यार्पण कर मिठाई खिलाया एवं प्रोत्साहन राशि देकर अगली कक्षा में निशुल्क शिक्षा का वादा किया। मझिलेपुर निवासी आलोक प्रजापति के पिता प्रहलाद प्रजापति दिल्ली में प्राइवेट जाब करते हैं। चन्दौली जिले के टापटेन में आठवां स्थान प्राप्त करने वाले आलोक प्रजापति भविष्य में इंजीनियर बनने की इच्छा रखते हैं जिसके लिए वे अभी से तैयारी कर रहे हैं। इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक शिव प्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य सत्यनारायण यादव, पंचम प्रजापति, मित्र अरुण कुमार, नीरज यादव, योगेन्द्र यादव, गणेश मिश्र आदि मौजूद रहे।