पांच सौ वर्षो के इंतजार का परिणाम है अयोध्या का राम मंदिर,भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित करेगी ये कलाकृति–आकांक्षा पांडेय

Chandauli News: चंदौली इन दिनों सोशल मीडिया पर सकलडीहा क्षेत्र के कटेहरा गांव की छात्रा आकांक्षा पांडेय के कलाकृति का शोर जनपद में सुनाई दे रहा है।सकलडीहा पीजी कालेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा आकांक्षा पांडेय ने होम साइंस के प्रोजेक्ट में राम मंदिर का हुबहू आकृति बना दिया।जिसे लोग देख कर आश्चर्यचकित हो गए सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद जम कर लोगो ने सराहना की।वही जब छात्रा से पूछा गया तो छात्रा ने नम आंखों से बताया की अयोध्या का राम मंदिर सिर्फ मंदिर ही नही है बल्कि भारत के उन करोड़ों हिंदुओ के आस्था से जुड़ा महत्वपूर्ण पहलू है जिसका इंतजार पांच सौ वर्षो से लोग कर रहे थे।और ये मंदिर निर्माण मोदी योगी सरकार में संभव हो सका छात्रा ने कहा की हमारे पिता श्री मिथिलेश पांडेय ने हमे बचपन में ही बताया था की मंदिर निर्माण को लेकर बहुत विवाद चला था जिसमे हिंदू धर्म और भगवान राम में आस्था रखने वाले सैकड़ों से अधिक साधु संतो और मंदिर निर्माण करवाने के लिए प्रयास करने वाले लोगो ने अपनी जान गवां दी। लेकिन मैं खुद को भाग्यशाली मानती हु की हमारे समय में भाजपा सरकार के बदौलत भव्य मंदिर निर्माण करवाया गया।और चंदौली के लोग भाजपा के इस सराहनीय कार्य को न भूले इस लिए मैं राम मंदिर का प्रोजेक्ट बनाई हु और इसके साथ मैं जनपद के साथ ही और सभी लोगो से कहना चाहती हू की आप लोग वोट डालने अवश्य जाए और ये याद रखे की हमे उसे विजयश्री दिलवाना है जिसने हमारे प्रभु श्री राम का मंदिर बनवाया है।और इसी मंदिर को देख कर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस करती हु की हमारा उत्तर प्रदेश अब राम मय हो गया है।।मैं आगे ऐसे ही सामाजिक धार्मिक ऐतिहासिक विषयो पर सिंबल बना कर अपने कलाकृति से लोगो को जागरूक करने का काम करूंगी।
