Chandauli News:चंदौली में सिविल बार एशोसिएशन चुनाव वर्ष दोहजार पच्चीस का आज नामांकन किया गया जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,महामंत्री आदि पदों के लिए नामांकन किया गया।वही सकलडीहा डेमोक्रेटिक बार के पूर्व अध्यक्ष युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक शैलेंद्र पांडे एडवोकेट आज नामांकन के दौरान चंदौली सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में उपाध्यक्ष (निर्विरोध) चुने गए ।अधिवक्ताओं और युवा संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शैलेंद्र को शुभकामनाएं दी और कहा कि अधिवक्ता हितों के लिए लगातार शैलेंद्र पाण्डेय तहसील से ही संघर्ष करते चले आ रहे हैं और चंदौली जिला बार एसोसिएशन का उपाध्यक्ष बनने पर और अधिवक्ता हित की लड़ाई में और मजबूती मिलेगी और अधिवक्ता हितों का ख्याल रखा जाएगा।वही निरोध चुने जाने के बाद शैलेंद्र ने बताया कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को मजबूती के साथ ऊपर तक ले जाना उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी और स्थानीय स्तर पर जल्दी न्यायालय भवन का निर्माण हो इसके लिए भी संघर्ष किया जाएगा । वही बधाई देने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश यादव श्रीनिवास पांडे अध्यक्ष राकेश रतन तिवारी वीरेंद्र जायसवाल पंकज पांडे अजय कुमार पाठक ऋषि तिवारी दुर्गेश पांडे अमरनाथ यादव मनीष तिवारी संजय मिश्रा आशुतोष सिंह सकलडीहा के अजय कुमार सिंह अशोक मिश्रा दुर्गेश प्रताप सिंह रमाशंकर खरवार श्रीकांत राजभर विमलेश पाठक ईश्वर चंद्र पांडे कमलेश पाठक दीपक मिश्रा रामबचन प्रिंस मिश्रा ध्रुव आदि प्रमुख रूप से थे।